Etawah News: इटावा में डबल मर्डर से सनसनी, संपत्ति विवाद में भाई ने बहन और भांजी को मारी गोली

इटावा: रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बेटे ने अपनी बहन और 3 साल की मासूम भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी हर्षवर्धन अपने पिता द्वारा बहन को संपत्ति देने से नाराज था, जिसके चलते उसने देर रात इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

जीजा के सामने बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट

घटना के समय मृतका ज्योति अपने पति और बेटी के साथ अपने पिता के मकान में रह रही थी। हर्षवर्धन ने अपने जीजा के सामने ही बहन और भांजी पर गोलियां चला दीं। इतना ही नहीं, उसने जीजा को भी निशाना बनाया और उनके हाथ में गोली मार दी।

यह भी पढ़े - फिरोजाबाद: ट्रैक्टर से गिरकर 12 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्षवर्धन को हत्या में इस्तेमाल हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।

यह सनसनीखेज घटना थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के महेरा चुंगी के पास की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.