- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- Etawah News: पत्नी की मौत से टूटे युवक ने लगाई फांसी, मासूम बेटी हुई अनाथ
Etawah News: पत्नी की मौत से टूटे युवक ने लगाई फांसी, मासूम बेटी हुई अनाथ
.jpg)
इटावा, जसवंतनगर: जिले के जसवंतनगर क्षेत्र के कटेखेड़ा गांव में पत्नी की मौत के गम में डूबे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन माह पहले बीमारी के चलते पत्नी का निधन हो गया था, जिससे वह गहरे मानसिक तनाव में था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रवीण की एक दो साल की मासूम बेटी भी है। परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से एक दिन पहले वह अपने ससुराल सरायताल (बढ़पुरा) गया था, जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह रात को घर लौट आया और ऊपर के कमरे में साड़ी के सहारे पंखे से फांसी लगा ली।
मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों ने प्रवीण को घर से बाहर नहीं देखा तो उसे खोजने लगे। ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक रामदास और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।