- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- नहाते समय तालाब में डूबे आठ बच्चे, पांच की मौत गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक म...
नहाते समय तालाब में डूबे आठ बच्चे, पांच की मौत गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक में हुआ हादसा
रायबरेली: शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। यह हादसा तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ है।
रायबरेली: शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे गदागंज थाना क्षेत्र के मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। यह हादसा तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ है। इनके साथ डूबे तीन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना के बाद गांव में चीख पुकार मची हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।
अचानक हुई इस घटना से सिसक उठा पूरा गांव
आसपास के गांव के लोगों ने भी जिसने भी घटना को सुना वह मौके पर पहुंच गया। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारियों ने मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी है। पुलिस ने सभी पांचों मृत बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बच्चे तालाब में नहाने गए थे, जिससे इनकी मौत हो गई सभी का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।