Deoria News: पत्नी ने प्रेमी भांजे संग रची हत्या की साजिश, ट्रॉली बैग में भरकर 10 दिन पहले विदेश से लौटे पति का शव फेंका

देवरिया (उत्तर प्रदेश)। यूपी के देवरिया जिले से एक और चौंका देने वाली वारदात सामने आई है, जहां अवैध संबंधों की कीमत एक मासूम पति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड से मिलता-जुलता है। यहां एक महिला ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को दो टुकड़ों में काटकर ट्रॉली बैग में भरकर खेत में फेंक दिया।

मृतक की पहचान भटौली गांव निवासी नौशाद अहमद के रूप में हुई है, जो हाल ही में दुबई से वापस लौटा था। रविवार को पकड़ी पटखौली गांव के एक खेत में पड़ा ट्रॉली बैग ग्रामीणों को संदिग्ध लगा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब बैग खोला गया तो उसके अंदर एक युवक की खून से सनी लाश मिली। बैग से मिले विदेशी सिमकार्ड, एयरपोर्ट ट्रैवल बारकोड और फोटो कॉपी से शव की पहचान नौशाद के रूप में हुई।

यह भी पढ़े - लखनऊ: अनंत नगर योजना में 41 बीघा में बनेगी खूबसूरत झील, प्रकृति के बीच मिलेगा सुकून

पुलिस जांच में हुआ खुलासा: नौशाद की हत्या उसकी पत्नी राजिया ने अपने भांजे के साथ मिलकर की थी। दोनों के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। नौशाद, जो दुबई में ड्राइवर था, 10 दिन पहले ही घर लौटा था। लेकिन उसकी मौजूदगी इस रिश्ते में बाधा बन रही थी

राजिया और उसके भांजे ने मिलकर नौशाद को मार डाला। शव को धारदार हथियार से काटकर दो टुकड़ों में ट्रॉली बैग में पैक किया और 55 किलोमीटर दूर फेंक दिया। जब पुलिस ने राजिया से पूछताछ की तो वह पहले टालती रही, लेकिन घर की तलाशी में खून लगा एक और सूटकेस मिलने के बाद सच्चाई सामने आ गई। राजिया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जबकि उसका प्रेमी भांजा अब भी फरार है।

गांव में हो चुकी थी पंचायत: एक साल पहले भी जब नौशाद छुट्टी पर आया था, तब उसे गांव के लोगों ने राजिया और भांजे के रिश्ते के बारे में बताया था। इस मामले में पंचायत भी हुई थी और तय हुआ था कि राजिया उस युवक से सारे संबंध तोड़ देगी। लेकिन इस बार जब नौशाद फिर लौटकर आया, तो उसने अपनी हत्या की साजिश रच दी।

मासूम बेटी के सिर से उठा पिता का साया: नौशाद और राजिया की एक 6 साल की बेटी है, जो अब अनाथ हो गई है। वहीं, मृतक के पिता मन्नू अहमद का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। फरार प्रेमी की तलाश जारी है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में गहरा आक्रोश है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: दुकानदार से लूट कर भागे बदमाश, पीछा करने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा पीड़ित; पुलिस जांच में जुटी Ballia News: दुकानदार से लूट कर भागे बदमाश, पीछा करने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा पीड़ित; पुलिस जांच में जुटी
बलिया। थाना बरौली क्षेत्र में सोमवार को बड़ी नहर पुलिया के पास एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार तीन युवकों...
डॉ. मांगी लाल जाट बने ICAR के महानिदेशक, कृषि अनुसंधान में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव
मोनालिसा ने किया खुलासा, इस गाने से है उन्हें 'बेइंतहा प्यार', बैकलेस लुक में कराया धाकड़ फोटोशूट
Lakhimpur Kheri News: आपसी कलह में दंपती ने एक ही साड़ी से फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा मातम
अखिलेश यादव का आरोप: यूपी थानों में ठाकुरों का दबदबा, DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.