- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बिजनौर
- कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, एक दर्जन से ज्यादा शिव भक्त हुए घायल
कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, एक दर्जन से ज्यादा शिव भक्त हुए घायल
बिजनौर। थाना अफजलगढ़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से एक दर्जन से ज़्यादा कांवड़िए घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 30 लोग सवार थे। वह कांवड़ लेने मुरादाबाद से हरिद्वार जा रहे थे।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) March 2, 2024
थाना अफजलगढ क्षेत्रान्तर्गत ट्रैक्टर-ट्रॉली व टैंकर के मध्य सडक दुर्घटना में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, जनपद बिजनौर की बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/OQm3HA8qsn
सूचना पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, अफजलगढ़ सीओ अर्चना सिंह, धामपुर सीओ सर्वम सिंह, अफजलगढ़ कोतवाल राजकुमार सरोज, शेरकोट थानाध्यक्ष धीरज सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अफजलगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से आधा दर्जन से ज्यादा कांवड़ियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं इस मामले में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि एक ट्रैक्टर ट्राली में मुरादाबाद से कुछ कांवड़िये हरिद्वार जल लेने के लिए जा रहे थे। अफजलगढ़ इलाके में पीछे से किसी टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। सात लोग घायल हैं, जिनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी को सामान्य चोट लगी है, उनका इलाज किया जा रहा है।