बिजनौर: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, बेटी के कारण हुई थी पति-पत्नी में सुलह

बिजनौर,उत्तर प्रदेश। एक परिवार की खुशियों को कुदरत ने छीन लिया। छह साल की बेटी की बीमारी ने पति-पत्नी के बीच रिश्तों में आई दरार को भले ही भर दिया था, लेकिन दुर्भाग्यवश सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों और गांववालों में शोक का माहौल है।

थाना किरतपुर के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि डबासोवाला उमरी गांव निवासी रवींद्र (35) अपनी पत्नी शीतल (30) और छह साल की बेटी आयुषी के साथ गुरुवार शाम मोटरसाइकिल पर किरतपुर से बिजनौर जा रहे थे। बूढ़पुर नैन सिंह गांव के पास सामने से आ रही वैन का टायर फट गया, जिससे वैन अनियंत्रित होकर उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। हादसे के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रवींद्र अपनी बेटी के लिए दवा लेने जा रहा था।

यह भी पढ़े - गोंडा: पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

पारिवारिक विवाद और सुलह की कहानी

पुलिस के मुताबिक, रवींद्र और शीतल के बीच 19 दिसंबर को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शीतल की शिकायत पर पुलिस ने रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों में बातचीत तक बंद हो गई थी। लेकिन बेटी आयुषी के बीमार होने पर दोनों ने आपसी मतभेद भुलाकर सुलह कर ली थी।

गांव में शोक का माहौल

एक साथ तीन मौतों से पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं और रो-रोकर उनका हाल बेहाल है। यह हादसा हर किसी को झकझोर देने वाला है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.