- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बिजनौर
- Bijnor News: शादी से लौटते वक्त नहर में नहाने उतरे दो युवक डूबे, दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल...
Bijnor News: शादी से लौटते वक्त नहर में नहाने उतरे दो युवक डूबे, दो परिवारों की खुशियां मातम में बदलीं

बिजनौर। कस्बा झालू में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया, जब शादी समारोह से लौट रहे दो युवक नहर में नहाते समय तेज बहाव में डूब गए। यह हादसा रेलवे फाटक के पास स्थित नहर में हुआ, जहां गर्मी से राहत पाने के लिए युवक पानी में उतरे थे। दोनों की तलाश में गोताखोर और पुलिस टीम जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है। कोतवाली देहात पुलिस ने नहर का पानी बंद कराने की कार्रवाई शुरू की है ताकि बहाव कम होने पर तलाशी अभियान और तेज किया जा सके।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। आदिल अपने पीछे छह माह की बेटी और पत्नी को बिलखता छोड़ गया है। उसका परिवार तीन भाइयों और तीन बहनों से भरा-पूरा है। वहीं, जीशान की हाल ही में सगाई हुई थी और बकरीद के आसपास उसकी शादी तय थी। वह पांच बहनों में इकलौता भाई था और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। अचानक हुए इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव में शोक और सन्नाटा पसरा है।