Bijnor News: शादी से दो दिन पहले युवक ने की आत्महत्या, खेत में पेड़ से लटका मिला शव

स्योहारा। बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सिपाही वाला में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के एक खेत में युवक का शव शीशम के पेड़ से लटका मिला। 26 वर्षीय युवक अंकित कुमार की शादी दो दिन बाद होने वाली थी। परिजनों के अनुसार वह तय विवाह को लेकर मानसिक तनाव में था और इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

लापता था मंगलवार से

मृतक अंकित कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह, मंगलवार दोपहर से ही घर से लापता था। परिवार ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह परिजन जब दोबारा खोज में निकले तो गांव के ही बलवीर पुत्र मल्लू सिंह के खेत में शीशम के पेड़ से लटका हुआ उसका शव दिखाई दिया। शव प्लास्टिक की रस्सी से लटका था। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।

यह भी पढ़े - Hapur News: अवैध संबंध और पैसों के विवाद में महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शादी को लेकर था परेशान

सूचना पर थाना स्योहारा प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अंकित की शादी परिजनों ने तय की थी, लेकिन वह इस रिश्ते से सहमत नहीं था। उसने कई बार अपनी असहमति जताई थी, लेकिन परिवार ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया।

मृतक के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि बेटा स्वभाव से शांत और सरल था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह चुप-चुप और उदास रहने लगा था। उन्होंने माना कि वह शादी के फैसले को लेकर मानसिक रूप से परेशान था।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। युवक की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Lucknow News: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार Lucknow News: शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ: निजी कंपनी में कार्यरत एक युवती ने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और मारपीट करने का...
Hapur News: अवैध संबंध और पैसों के विवाद में महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Ballia News: 'रन फॉर बलिया' थीम पर चंद्रशेखर हाफ मैराथन आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 15 रिफ्रेशमेंट बूथ तैयार
आज का राशिफल 19 अप्रैल 2025: कैसा रहेगा आज का शनिवार, पढ़े दैनिक राशिफल
गोरखपुर AIIMS: अब मरीजों के तीमारदारों को नहीं भटकना पड़ेगा सड़कों पर, CM योगी ने "पावर ग्रिड विश्राम सदन" का किया शिलान्यास, चिकित्सकों को दी संवेदना की नसीहत

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.