- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: जमीन के लालच में किसान सोमपाल की गोली मारकर हत्या, शव घर में छिपाया
Bareilly News: जमीन के लालच में किसान सोमपाल की गोली मारकर हत्या, शव घर में छिपाया

बरेली। थाना सिरौली क्षेत्र के नसरतगंज गांव में किसान सोमपाल (50) की हत्या उसके ही करीबियों ने जमीन के लालच में कर दी। शुक्रवार रात घर के बाहर उसे सीने में गोली मारी गई और फिर शव को घर के अंदर लाकर छिपा दिया गया। आरोपियों ने शव गायब करने की योजना भी बनाई थी, लेकिन खून फैलने के कारण फंसने के डर से खुद ही पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस इस हत्याकांड का आधिकारिक खुलासा कर सकती है।
करीब रात 1 बजे सोमपाल को गोली मार दी गई। वारदात के बाद आरोपी शव को घर में ले आए और छिपाने की कोशिश करने लगे। योजना थी कि शव को गायब कर दिया जाएगा, लेकिन खून फैलने के कारण डरकर पुलिस को सूचना दे दी गई।
पुलिस ने रामपाल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। शव के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीनों ने जमीन के लालच में हत्या करने और शव छिपाने की साजिश रचने की बात कबूल ली है।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि सोमपाल हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझा ली गई है। तीनों आरोपी हत्या की बात स्वीकार कर चुके हैं और जल्द ही इस हत्याकांड का पूरा खुलासा किया जाएगा।