- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: पटाखों के गोदाम में भीषण आग, चौकीदार झुलसा, धमाकों से मची दहशत
Bareilly News: पटाखों के गोदाम में भीषण आग, चौकीदार झुलसा, धमाकों से मची दहशत

बरेली/फरीदपुर। फरीदपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे के पास स्थित एक पटाखा गोदाम में शनिवार देर रात संदिग्ध हालात में आग लग गई। गोदाम में रखे पटाखों में धमाकों के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में सो रहे चौकीदार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह झुलस गया।
फरीदपुर के हरियाली बाजार के पास पटाखा व्यापारी अम्बरीश अग्रवाल का गोदाम है, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम सुकटिया निवासी चौकीदार अमित के पास थी। शनिवार रात करीब 1:30 बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। जब अमित को आग का एहसास हुआ तो उसने परिवार सहित गोदाम से बाहर निकलकर गोदाम मालिक अम्बरीश अग्रवाल और उनके बेटे विक्रांत सिंघल को सूचना दी। साथ ही आग बुझाने का प्रयास करते हुए वह झुलस गया।
दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। चौकीदार अमित को गंभीर हालत में इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले गोदाम से धुआं उठता दिखा और फिर तेज धमाकों के साथ आग की लपटें भड़क उठीं। धमाकों की आवाज से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।
कारोबारी के बेटे विक्रांत सिंघल ने बताया कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है, ऐसे में आग लगने का कारण समझ से परे है। पुलिस और अग्निशमन विभाग ने जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री के दस्तावेज भी चेक किए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना पास में स्थित पेट्रोल पंप के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
पटाखों के बड़े कारोबारी अम्बरीश अग्रवाल फरीदपुर क्षेत्र में अंबे स्टोर के नाम से आतिशबाजी का कारोबार करते हैं। उनकी एक फैक्ट्री और गोदाम फरीदपुर के पचौमी क्षेत्र में भी स्थित है। गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी को भी फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आ चुकी है, जिसे मामूली बताकर रफा-दफा कर दिया गया था।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है और फैक्ट्री के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।