- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly News: मां के अवैध संबंधों से तंग बेटे ने ममेरे भाई संग मिलकर प्रेमी की हत्या की
Bareilly News: मां के अवैध संबंधों से तंग बेटे ने ममेरे भाई संग मिलकर प्रेमी की हत्या की
बरेली: बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के गांव परधौली में 38 वर्षीय लोकेश गंगवार की हत्या का मामला सामने आया है, जिसकी वजह एक महिला के साथ उसके अवैध संबंध थे। पुलिस के अनुसार, महिला के नाबालिग बेटे ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर लोकेश की बेल्ट से गला कसकर हत्या कर दी।
अवैध संबंध बने हत्या का कारण
लोकेश कई बार महिला को भगा ले जाता और कुछ दिन साथ रखने के बाद छोड़ देता था। इससे महिला का बेटा शर्मिंदगी महसूस करता और गुस्से में रहता था। गांव में इस मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन लोकेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
हत्या की योजना और अंजाम
चार दिन पहले लोकेश महिला को फिर अपने साथ ले गया। यह बात महिला के बेटे को नागवार गुजरी। उसने अपने ममेरे भाई, जो शाही क्षेत्र में रहता है, को बुलाया और दोनों ने मिलकर लोकेश की हत्या की योजना बनाई।
21 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों बाइक से निकले और हाईवे की ओर पहुंचे। करीब पौने आठ बजे उन्हें शराब के नशे में लोकेश घर लौटता दिखाई दिया। महिला के बेटे ने उससे मां के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह महेशपुर में है।
बेटे ने लोकेश को घर छोड़ने का झांसा दिया। लोकेश को बाइक पर बीच में बिठाकर दोनों उसे गांव के पास एक खोखे के पीछे अरहर के खेत में ले गए। वहां बेल्ट से उसका गला कसकर हत्या कर दी।
शव को फेंका और साक्ष्य छिपाए
हत्या के बाद दोनों ने लोकेश का मोबाइल, चप्पल और बेल्ट खेत में छिपा दी। फिर शव को बाइक पर बैठाकर कुछ दूर ले गए और सरसों के खेत में घसीटकर फेंक दिया।
शर्मिंदगी से टूट चुका था परिवार
महिला का पति कई बार लोकेश और अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश कर चुका था। उसने अपनी इज्जत की दुहाई दी, लेकिन दोनों पर कोई असर नहीं पड़ा। इस कारण महिला का पति इतना आहत हो गया कि उसने कई बार आत्महत्या की कोशिश की।
महिला का 16 वर्षीय बेटा भी इन हालातों से शर्मिंदा होकर घर से निकलना तक छोड़ चुका था।
पुलिस ने बरामद किए सबूत
पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बेल्ट, बाइक, मोबाइल और लोकेश की चप्पलें बरामद की गई हैं। मामले की जांच जारी है।