Bareilly News: इंसानियत की मिसाल बनीं दिशा पाटनी की बहन खुशबू, खंडहर में घायल मासूम को बचाया

बरेली: जहां दुनिया अपनी रफ्तार में व्यस्त है, वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने छोटे से कदम से इंसानियत को फिर से ज़िंदा कर देते हैं। ऐसा ही एक मिसाल पेश की है बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने, जिनकी सूझबूझ और संवेदनशीलता ने एक मासूम की जान बचा ली।

खंडहर में अकेला रो रहा था बच्चा, बंदरों और कुत्तों से घिरा था

रविवार सुबह खुशबू पाटनी अपने घर के पास टहल रही थीं, जब उन्हें पुलिस लाइन के पास स्थित एक खंडहर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज का पीछा करते हुए वह मौके पर पहुंचीं तो देखा कि एक करीब एक साल का बच्चा घायल हालत में अकेला पड़ा था और उसके आस-पास बंदर व आवारा कुत्ते मंडरा रहे थे। अगर खुशबू कुछ देर और कर देतीं, तो शायद कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

यह भी पढ़े - Amethi News: हाईवे पर तीन वाहनों की टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

बच्चे को घर ले जाकर दिया सहारा, फिर सौंपा चाइल्ड लाइन को

खुशबू ने बिना समय गंवाए बच्चे को अपनी गोद में उठाया, घर ले जाकर साफ-सफाई की, उसे दूध पिलाया और फिर चाइल्ड लाइन को सूचित किया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “यह बेहद दुखद है कि कोई माता-पिता अपने मासूम को इस हालत में छोड़ सकते हैं। यह समाज के सामने एक बड़ा सवाल है।”

बच्चे की पहचान अभी तक नहीं, पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि उसे वहां कौन छोड़कर गया। बच्चे की हालत अब स्थिर और सुरक्षित बताई जा रही है।

पूर्व सेना अधिकारी खुशबू की सराहना, बनीं ‘रियल हीरो’

पूर्व सैन्य अधिकारी और समाजसेवी खुशबू पाटनी के इस मानवीय प्रयास की चारों ओर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें “रियल हीरो” कहकर सम्मान दे रहे हैं। खुशबू का यह कदम सिर्फ एक बच्चे की जान बचाने तक सीमित नहीं, बल्कि यह समाज के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान - वक्फ संपत्तियों की हेराफेरी करने वाले ही कर रहे हैं विरोध Ballia News: मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान - वक्फ संपत्तियों की हेराफेरी करने वाले ही कर रहे हैं विरोध
बलिया। सुभासपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वक्फ संपत्तियों को लेकर चल रहे विवाद...
Ballia News: जाम में फंसे मासूम को नाव से ले जाया गया अस्पताल, नहीं बच सकी जान, गांव में पसरा मातम
शिकायत निस्तारण में नया जोश: चौके के बाद डीएम प्रतापगढ़ ने मारा ‘छक्का’!
मोना के जन्मदिन पर नारी सशक्तीकरण को समर्पित भव्य आयोजन, विशिष्ट महिलाओं का हुआ सम्मान
Lucknow News: स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 6 थाई महिलाएं हिरासत में, वर्क वीजा और दस्तावेज नहीं मिले

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.