Bareilly News: पत्नी के अवैध संबंधों के शक में मौसेरे भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

बरेली: बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र में सिद्धिविनायक अस्पताल के पास दिनदहाड़े एक शख्स ने अपने मौसेरे भाई को गोली मार दी। इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का मौसेरे भाई से अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।

सिद्धिविनायक अस्पताल के पास आरिफ खान नाम के युवक को उसके मौसेरे भाई तौहीद खान ने गोली मार दी। गोली चलने के बाद तौहीद मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर तौहीद को तमंचे समेत हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़े - स्कूल न जाने पर मां ने डांटा, बेटी ने फांसी लगाकर दे दी जान

घायल का इलाज जारी

घायल आरिफ खान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि आरोपी तौहीद खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से तमंचा बरामद कर लिया गया है। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों के शक को मुख्य कारण माना जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.