- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली: महिला टीचर ने फर्जी कागजातों से लिया तीन करोड़ का लोन, पति की शिकायत पर केस दर्ज
बरेली: महिला टीचर ने फर्जी कागजातों से लिया तीन करोड़ का लोन, पति की शिकायत पर केस दर्ज
बरेली: बरेली के मनोहर भूषण इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका वंदना वर्मा पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए तीन करोड़ रुपये का लोन लेने का आरोप लगा है। वंदना के पति अमित कुमार ने प्रेमनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप है कि वंदना वर्मा ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बरेली और उत्तराखंड की विभिन्न बैंकों से करीब तीन करोड़ रुपये का लोन लिया। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा की विकास भवन और पुराना शहर शाखा, यूनियन बैंक की प्रेमनगर शाखा और भारतीय स्टेट बैंक की कुर्मांचल नगर और गदरपुर (उत्तराखंड) शाखाएं शामिल हैं।
आरटीओ और विभागीय जांच में भी फर्जीवाड़े का आरोप
वंदना पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल आरटीओ कार्यालय में भी किया। साथ ही, बिना छुट्टी लिए लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने विभागीय जांच कराई, जिसमें वंदना को दोषी पाया गया।
जांच रिपोर्ट और कार्रवाई
डीआईओएस कार्यालय में 23 अक्टूबर 2024 को जांच रिपोर्ट सौंपी गई, जिसके बाद वंदना को निलंबित कर दिया गया। हालांकि, उस समय उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
पति की शिकायत के बाद मामला दर्ज
अमित कुमार की शिकायत पर एसएसपी के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने शुक्रवार रात वंदना वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि वंदना और अमित पति-पत्नी हैं और दोनों के बीच विवाद चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेमनगर पुलिस ने कहा कि मामले में सभी आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी। वंदना वर्मा पर लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।