बाराबंकी : पत्नी को भगा ले जाने का आरोप, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज 

जहांगीराबाद/ बाराबंकी: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गांव के ही एक व्यक्ति पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

शिकायती पत्र में बताया कि वह लुधियाना शहर में मजदूरी करता है। 13 सितंबर को गांव के फूलचंद्र  पुत्र प्रकाश उसकी पत्नी को बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया। बताया कि उसे बाराबंकी रेलवे स्टेशन से दोनों की फोटो व रिकॉर्डिंग उसे मिली है। बताया कि जहांगीराबाद थाने में शिकायत की किंतु कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान लिया और जहांगीराबाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। जिस पर केस फाइल किया गया।

यह भी पढ़े - Moradabad News: यूनिवर्सिटी छात्र के बैग से मिला तमंचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भाभी ने शराबी देवर को पहुंचाया थाने 
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पारा मजरे पाराखधौली निवासी शीला पत्नी छविराज ने आए दिन शराब पीकर गाली गलौल करने वाले अपने देवर को पकड़कर थाने पहुंच गई। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आए दिन शराब पीकर घर आता है और पिता व भाईयों से गाली गलौज करता है। 28 सितम्बर को भी वह नशे में आया और गालियां देने लगा। विरोध करने पर पत्नी समेत वह मारपीट पर आमादा हो गया। जान से मारने की धमकी देने लगा। 112 पुलिस बुलाकर उसे हवालात पहुंचा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.