- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News: पेशी पर आया कैदी तीसरी मंजिल से कूदा, हालत नाजुक, जेल में था चार महीने से बंद
Barabanki News: पेशी पर आया कैदी तीसरी मंजिल से कूदा, हालत नाजुक, जेल में था चार महीने से बंद
बाराबंकी। जिला न्यायालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पेशी पर लाया गया एक कैदी कोर्ट की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। कैदी पर हत्या और एनडीपीएस जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। घटना के बाद घायल कैदी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कोर्ट में मची अफरा-तफरी
कैदी के अचानक कूदने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के समय कोर्ट में मौजूद वकीलों और अन्य लोगों में भी दहशत फैल गई।
परेशान चल रहा था कैदी
सूत्रों के अनुसार, इसरार पर हत्या और एनडीपीएस के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह जेल में बीते चार महीने से बंद था और मानसिक रूप से काफी परेशान था। घटना के वक्त इसरार के दो साथी कैदी भी पेशी पर आए थे। उनका कहना है कि इसरार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी और उसने अचानक यह कदम उठा लिया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कैदी की मानसिक स्थिति और घटना के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी। वहीं, अस्पताल में इसरार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।