- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, युवक की तीन माह पहले हुई थी शादी, गांव में मचा
Barabanki News: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, युवक की तीन माह पहले हुई थी शादी, गांव में मचा कोहराम

UP News : बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर एक पेड़ से प्रेमी युगल के शव फंदे से लटके मिले। मृतक युवक की तीन माह पहले ही शादी हुई थी, जबकि दोनों चार वर्षों से प्रेम संबंध में थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक सूरज (21) पहाड़पुर गांव का रहने वाला था और युवती निशा बानो (18) पड़ोसी गांव बिहुरा की निवासी थी। दोनों अलग-अलग समुदाय से थे, जिस कारण सामाजिक बंदिशें उनके प्रेम के आड़े आ रहीं थीं। कुछ दिन पहले दोनों घर से भाग निकले थे, लेकिन परिजनों के दबाव में वापस लौट आए। इसके बाद सूरज की शादी तीन माह पूर्व तय कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब दो बजे सूरज की पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। गुरुवार सुबह जब गांव के कुछ लोग खेत की ओर निकले, तो उन्होंने आम के पेड़ से युवक और युवती के शव लटके देखे। दोनों ने दुपट्टे और गमछे को जोड़कर फांसी लगाई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, सूरज की नवविवाहिता पत्नी, जिसके हाथों की मेहंदी अभी पूरी तरह उतरी भी नहीं थी, इस घटना से बेसुध है। गांव में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है।