- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: बिना मान्यता के हाईस्कूल परीक्षा कराई, छात्र को दी फर्जी मार्कशीट; प्रबंधक और प्रधानाचार्य...
बाराबंकी: बिना मान्यता के हाईस्कूल परीक्षा कराई, छात्र को दी फर्जी मार्कशीट; प्रबंधक और प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज
बाराबंकी: जिले के हैदरगढ़ ब्लॉक के सुबेहा क्षेत्र स्थित पलिया गांव के न्यू आइडिया कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में बिना मान्यता हाईस्कूल की परीक्षा कराने और फर्जी मार्कशीट बांटने का मामला सामने आया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर स्कूल प्रबंधक पवन कुमार द्विवेदी और प्रधानाचार्य कालिंदी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्कूल की मान्यता सिर्फ कक्षा आठ तक
फर्जी मार्कशीट का मामला
भटगंवा गांव निवासी नसीम, जो विकलांग है, ने कक्षा आठ तक की पढ़ाई गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में की। इसके बाद उसने पलिया स्थित न्यू आइडिया कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 में दाखिला लिया। स्कूल की मान्यता सिर्फ कक्षा आठ तक थी, लेकिन नसीम ने यहां से कक्षा 9 पास किया और स्कूल प्रबंधन ने उसे हाईस्कूल की फर्जी परीक्षा दिलाकर 2017 का डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और मार्कशीट भी दे दी।
जब नसीम ने इस मार्कशीट के आधार पर राजकीय इंटर कॉलेज सुबेहा में कक्षा 11 में दाखिला लेने का प्रयास किया, तो शिक्षकों ने अंकपत्र और प्रमाणपत्र को फर्जी बताया।
जांच में हुआ खुलासा
नसीम ने न्याय के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से संपर्क किया और फर्जी मार्कशीट की शिकायत की। जांच में प्रमाणपत्र और मार्कशीट फर्जी पाए गए। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर प्रबंधक पवन कुमार द्विवेदी और प्रधानाचार्य कालिंदी के खिलाफ जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।