बाराबंकी : फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी: संदिग्ध दशा में घर के अंदर विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने गले पर के निशान देख मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला के शव को फंदे से नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के भाई ने बहन की हत्या का आरोप जेठ जेठानी व उनकी बेटियों पर लगाया है।

घटना बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर मजरे अमर देवी की है। यहां के निवासी उमेश की 2 वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घर पर उसकी पत्नी राधा अपने बच्चों के साथ अलग रहती थी । शुक्रवार की दोपहर बच्चे घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। इससे परेशान बच्चे अपने बाबा के पास जाकर मां के बारे में पूछा। उसके बाद बाबा बच्चों को लेकर घर पहुंचे और दरवाजा खोला तो अंदर फंदे पर राधा का शव लटक रहा था। इसकी सूचना बाबा छत्रसाल ने मृतका के भाई महेश को दी। मृतका के भाई महेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन की हत्या जेठ सुरेश ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर की है।

यह भी पढ़े - Barabanki News: कॉलेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे 15 छात्र

घटना के बाद से वह लोग फरार हैं। उसने बताया कि जेठ जेठानी ने पहले भी उसकी बहन पर गलत आरोप लगाकर मारा पीटा था।  एसओ गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.