Balrampur News: लापता महिला का संदिग्ध हालात में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

बलरामपुर: तीन दिन से लापता सिविल लाइन मुहल्ला निवासी विनीता सरोज (पत्नी मदन कुमार आर्य) का शव गुरुवार को गोंडा के खरगूपुर स्थित गवनरिया नाले में बरामद हुआ। विनीता कंपोजिट विद्यालय आदर्श में अनुदेशक के रूप में कार्यरत थीं। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है।

मृतका के पति के अनुसार, विनीता 1 अप्रैल को शाम 6 बजे बाजार के लिए निकली थीं, लेकिन घर नहीं लौटीं। काफी तलाश के बाद नगर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो जानकारी मिली कि खरगूपुर के गवनरिया नाले में एक महिला का शव पड़ा है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ, परिवहन मंत्री ने दिया शिक्षा का संदेश

पुलिस जांच में नया मोड़

बलरामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त विनीता सरोज के रूप में की। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की जांच के दौरान कॉल डिटेल की पड़ताल की गई, जिसमें महिला के रिश्तेदार उमेश राव से बार-बार बातचीत होने की बात सामने आई है। फिलहाल, उमेश राव को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच रही है ताकि सच सामने आ सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.