- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: ब्रह्माकुमारी शाखा बैरिया में तनाव मुक्त व्यापार और सुखी जीवन पर दो दिवसीय आध्यात्मिक शिविर क...
बलिया: ब्रह्माकुमारी शाखा बैरिया में तनाव मुक्त व्यापार और सुखी जीवन पर दो दिवसीय आध्यात्मिक शिविर का समापन
बलिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के प्रभु दर्शन भवन में आयोजित तनाव मुक्त व्यापार और सुखी जीवन पर केंद्रित दो दिवसीय आध्यात्मिक शिविर का सफल समापन हुआ।
मुख्य संदेश
बीके उर्मिला दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि बदलते समय में हमारा समाज तनाव और अवसाद से जूझ रहा है। राजयोग के माध्यम से व्यापारियों, युवाओं और महिलाओं को सिखाया गया कि जीवन के सभी कार्य ईश्वर को समर्पित करके किए जाएं। ईश्वर को साक्षी मानते हुए एक ट्रस्टी के रूप में काम करने से न केवल व्यापार बल्कि जीवन भी तनाव मुक्त और सुखद बन सकता है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने और उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान से जोड़ने पर भी जोर दिया।
विशिष्ट अतिथियों का योगदान
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और बैरिया के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने ब्रह्मकुमारी बहनों के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को सुख-समृद्धि और शांतिपूर्ण जीवन के लिए प्रेरित करना उनके समर्पण और सेवा भावना का बड़ा उदाहरण है।
शिविर के आयोजक और प्रतिभागी
शिविर का आयोजन ब्रह्मकुमारी बैरिया शाखा की प्रमुख संचालिका राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी और उपसंचालिका बीके समता दीदी द्वारा किया गया। राजयोगी बीके अजय भाई ने सभी अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित दर्जनों व्यापारी, ग्राम प्रधान, माताएं और बहनें उपस्थित रहीं। प्रमुख उपस्थित लोगों में श्रीनाथ सिंह, सुधीर सिंह, गुप्तेश्वर पाठक, शशिकांत ओझा, सिंधु तिवारी, शशि सिंह, अर्जुन शाह और सोनू गुप्ता शामिल थे।
यह शिविर क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरूकता और सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा का सफल माध्यम बना।