बलिया: संगीत के मालवीय पं. काशी प्रसाद मिश्र की 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बलिया। पं. केपी मिश्र मेमोरियल संगीत विद्यालय, रामपुर उदयभान में रविवार को पं. काशी प्रसाद मिश्र (पूर्व संगीत विभागाध्यक्ष, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय) की 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अशोक जी और विशिष्ट अतिथि विंध्याचल सिंह मौजूद रहे।

संगीत में योगदान को किया गया याद

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पं. काशी प्रसाद मिश्र गायन और वादन की सभी विधाओं में निपुण थे। उन्होंने संगीत की ऐसी ज्योति प्रज्वलित की, जो सदैव जलती रहेगी। उन्होंने संगीत को स्वर, लय, और ताल के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया

यह भी पढ़े - ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे: अब बलिया से लखनऊ 5 घंटे में और दिल्ली 8 घंटे में

पं. केपी मिश्र के पौत्र शिवम मिश्र ने राग जोग प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी, जिसमें तबले पर आकाश मिश्र ने संगत की।

साहित्य और संगीत की काव्यांजलि

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विजय मिश्र ने अपनी कविता प्रस्तुत की। विशिष्ट अतिथि विंध्याचल सिंह ने काव्यांजलि अर्पित की। संस्कार भारती के साहित्य संयोजक शिवजी पांडे रसराज ने मिश्र जी को एक सरल और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के रूप में याद किया।

dec268fc5c7112cbb265e7.jpg

मिश्र जी के सुपुत्र राजकुमार मिश्र ने गायन के माध्यम से पिता को श्रद्धांजलि दी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और श्रद्धांजलि

मोहनजी सत्यांश, प्रेम प्रकाश पांडे, नरेंद्र कुमार पांडे, रश्मि पाल, श्रेया राय, प्रज्ञा पांडे, रिया राय, रानी वर्मा, दिव्यांशी, आयुष्मान पांडे, आरती, स्वाति, विपुल, पृथ्वी, शौर्य, सात्विक, देवांश, सत्यकृत, अबीर, प्रिंस, शाश्वत, धर्मेंद्र, राहुल, दिव्यांश, रितेश, पवन, राहुल तिवारी, तुलसी, निर्मल, विजय कुमार सिंह, शशिकांत ओझा, हरेराम दुबे, विशाल यादव, कृष्ण कुमार पाठक, राकेश कुमार गुप्त, मुकेश चंचल सहित कई कलाकारों ने काव्य और संगीत के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का समापन

सत्र का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. भोला प्रसाद आग्नेय ने किया। अंत में पं. राजकुमार मिश्र ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन मिश्र जी के अद्वितीय योगदान और संगीत के प्रति उनकी निष्ठा को समर्पित रहा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.