बलिया के इन 13 रूटों की होगी मरम्मत, खर्च होंगे 1 करोड़ 41 लाख

बलिया निर्माण प्रखंड के कार्यपालन यंत्री देवेंद्र वर्मा का कहना है कि समय-समय पर सड़कों की सामान्य मरम्मत एवं जीर्णोद्धार किया जाता है.

बलिया में लोक निर्माण विभाग द्वारा 13 सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इन मार्गों के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य पर एक करोड़ 41 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

विभाग की ओर से निरुपुर बीघी मार्ग से कृपालपुर संपर्क मार्ग 31 लाख, एनएच 31 से चंद्रशेखर नगर संपर्क मार्ग 20 लाख, दुभड़ प्रखंड के बजन दुबौली संपर्क मार्ग से सोनपुर कला संपर्क मार्ग 4.50 लाख, जासन सोनवानी से उधो दवानी संपर्क मार्ग 3.50 लाख, 6.50 लाख की लागत से निरुपपुर बीघी से बसुधारपाह का सुधार किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इसके अलावा सुखपुरा पीडब्ल्यूडी रोड से तपनी नहर वाया ग्राम खरहतर तक 29 लाख, गडवार प्रखंड के सोनबरसा से अरीपुर गांव को जोड़ने वाले 23 लाख से जनौपुर, बहादुरपुर कारी रोड से अरीपुर रोड तक 9.50 लाख, पचखोरा रतसर रोड से धनौती पुरा रोड तक 3 लाख, 2.50 लाख जासन सोनवानी मार्ग से अरुण सिंह के घर तक 2 लाख, एनएच 31 से मालदेपुर जूनियर हाई स्कूल संपर्क मार्ग तक 2 लाख, अरिपुर बसुदेवा मार्ग से कोदरा संपर्क मार्ग तक 4.50 लाख रुपये. फेफना गडवार से बालेजी मार्ग तक छह लाख।

इन सभी मार्गों की मरम्मत के बाद स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। विभागीय अधिकारी ने बताया कि इसमें वे रूट शामिल हैं जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. कहा कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो इसी महीने पूरी हो जाएगी। चयनित कार्यदायी संस्था को तीन माह में कार्य पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित की गई है।

बलिया निर्माण प्रखंड के कार्यपालन यंत्री देवेंद्र वर्मा का कहना है कि समय-समय पर सड़कों की सामान्य मरम्मत एवं जीर्णोद्धार किया जाता है. विभिन्न क्षेत्रों की 13 सड़कों की सामान्य मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जायेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.