‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम में दिखा बच्चों का उत्साह, शिक्षा और पोषण पर रहा फोकस

बलिया: बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) सीयर में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास के साथ उन्हें सुरक्षित और समृद्ध वातावरण प्रदान करना था।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कम्पोजिट विद्यालय सीयर के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम बेल्थरा रोड निशांत उपाध्याय और डायट प्राचार्य शिवम पांडेय ने बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। वीडीओ शिवांकित वर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: कक्षा तीन की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला ट्यूशन शिक्षक गिरफ्तार

शिक्षा और बाल विकास पर विशेष जोर

डायट मेंटर जितेंद्र गुप्ता और मृत्युंजय सिंह ने बालवाटिका संचालन और समयबद्ध तरीके से निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर बल दिया। कार्यक्रम में एआरपी कृष्णा नंद सिंह, वीरेंद्र यादव, केआरपी नौसाद अली और नंदलाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान 15 न्याय पंचायतों से चुने गए 5-5 बच्चों सहित नोडल शिक्षक संकुल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अभिभावक मौजूद रहे।

सम्मान और पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गीत से हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित होता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और रीता देवी, किरण देवी, शिखा देवी, अनुराधा देवी, नौसाद अली, अजीत कुमार, ममता देवी और फूल कुमारी को सम्मानित किया गया।

अंत में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देवेंद्र वर्मा, निर्भय नारायण यादव, अमित गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, अवधेश चौरसिया, अजित सिंह, हेमंत राज मृदुल, सोहराब अहमद, दिलीप कुशवाहा, राकेश यादव, अजय यादव, अनिरुद्ध यादव और विजय शंकर गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल शर्मा ने किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.