- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम में दिखा बच्चों का उत्साह, शिक्षा और पोषण पर रहा फोकस
‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम में दिखा बच्चों का उत्साह, शिक्षा और पोषण पर रहा फोकस

बलिया: बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) सीयर में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास के साथ उन्हें सुरक्षित और समृद्ध वातावरण प्रदान करना था।
शिक्षा और बाल विकास पर विशेष जोर
डायट मेंटर जितेंद्र गुप्ता और मृत्युंजय सिंह ने बालवाटिका संचालन और समयबद्ध तरीके से निपुण लक्ष्य प्राप्त करने पर बल दिया। कार्यक्रम में एआरपी कृष्णा नंद सिंह, वीरेंद्र यादव, केआरपी नौसाद अली और नंदलाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान 15 न्याय पंचायतों से चुने गए 5-5 बच्चों सहित नोडल शिक्षक संकुल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अभिभावक मौजूद रहे।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गीत से हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित होता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और रीता देवी, किरण देवी, शिखा देवी, अनुराधा देवी, नौसाद अली, अजीत कुमार, ममता देवी और फूल कुमारी को सम्मानित किया गया।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बच्चों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देवेंद्र वर्मा, निर्भय नारायण यादव, अमित गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, अवधेश चौरसिया, अजित सिंह, हेमंत राज मृदुल, सोहराब अहमद, दिलीप कुशवाहा, राकेश यादव, अजय यादव, अनिरुद्ध यादव और विजय शंकर गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदलाल शर्मा ने किया।