शहीद मंगल पांडेय बलिदान दिवस: पैतृक गांव नगवां में हुआ भव्य आयोजन, राष्ट्रीय अवकाश की उठी मांग

बलिया। स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडेय के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके पैतृक गांव नगवां में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि कवि-साहित्यकार एवं पूर्व प्रधानाचार्य पंडित विजय मिश्र की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से हुई। शहीद के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ कई ग्राम सभाओं की असहाय एवं विधवा महिलाओं को साड़ी व मिष्ठान वितरित किए गए। इस पुनीत कार्य में अमर शहीद के प्रपौत्र संतोष पांडेय एवं उनके परिजनों का विशेष योगदान रहा।

मुख्य अतिथि आनंद स्वरूप शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि मंगल पांडेय ने अखंड भारत की आजादी का सपना देखा था और उसे साकार करने की दिशा में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ क्रांति की पहली चिंगारी भड़काई। उन्हीं की बदौलत देश में जनआंदोलन की लहर दौड़ी और 1947 में हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई।

यह भी पढ़े - चंद्रशेखर हाफ मैराथन : अंतरराष्ट्रीय धावकों की बलिया में दस्तक, आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर

वहीं, विशिष्ट अतिथि पं. विजय मिश्र ने ओजपूर्ण कविता के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार किया। समाजवादी पार्टी के नेता श्रीप्रकाश पांडेय ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मंगल पांडेय की देशभक्ति से प्रेरणा लें और उनके पदचिन्हों पर चलें।

आयोजक संतोष कुमार पांडेय एवं मुनेश्वर गिरि ने शहीद मंगल पांडेय के जीवनवृत्त को ऐतिहासिक तथ्यों के साथ प्रस्तुत करते हुए भारत सरकार से मांग की कि 8 अप्रैल को मंगल पांडेय के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। साथ ही उन्होंने मांग रखी कि भारतीय मुद्रा पर उनका चित्र अंकित किया जाए और देश के सभी सरकारी कार्यालयों में उनकी तस्वीर लगाई जाए।

इस अवसर पर डॉ. आशीष पांडेय सहित कई वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. अवनीश उपाध्याय ने की जबकि संचालन विवेक पांडेय ने किया।

समारोह में सुरेन्द्र पांडेय, श्रीप्रकाश पांडेय, शैलेश पांडेय, शंभूनाथ ओझा, लकी सिंह, हंसराज, श्यामसुंदर गिरि, दुर्गेश राय, ज्योतिषाचार्य कृष्ण देव पांडेय, राजेश पांडेय, रामती पाठक, मुनेश्वर, लिभुवन पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के समापन पर शहीद मंगल पांडेय के प्रपौत्र और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अंजनी कुमार पांडेय ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Gorakhpur News: सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास Gorakhpur News: सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर बाद उनके आगमन के साथ ही विकास...
Kasganj News: किशोरी से गैंगरेप मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एक के खाते में मंगवाए गए थे पैसे
Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट के बीच मारपीट, घंटों हंगामा
आज का राशिफल 18 अप्रैल 2025: कई राशियों को मिलेगी सफलता, होगा लाभ
बलिया: सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से दूरी बना रहे किसान, वजहें कर रही खुलासा

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.