- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- सेवा बलिया ने नवानगर और मनियर ब्लॉक में किए प्रभारी और सचिव नियुक्त
सेवा बलिया ने नवानगर और मनियर ब्लॉक में किए प्रभारी और सचिव नियुक्त
बलिया: ओबीसी वर्गों की एकजुटता, जागरूकता, और आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक एवं वैचारिक उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध सामाजिक संगठन सेवा बलिया की ब्लॉक इकाई मनियर और नवानगर की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डॉ. राममनोहर लोहिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल, पुरुषोत्तम पट्टी में सेवा निवृत्त दूरदर्शन अधिकारी रमाशंकर चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सेवा के बौद्धिक, सामाजिक, और वैचारिक सदस्य शामिल हुए।
संगठन को सशक्त बनाने पर चर्चा
नवानगर और मनियर के प्रभारी व सचिव नियुक्त
बैठक में सर्वसम्मति से नवानगर ब्लॉक के प्रभारी के रूप में योगेंद्र यादव और सचिव के रूप में महेंद्र लाल राजभर को नियुक्त किया गया। वहीं, मनियर ब्लॉक के प्रभारी के रूप में अजीत यादव और सचिव के रूप में राहुल वर्मा को दायित्व सौंपा गया। दोनों ब्लॉकों के प्रभारी और सचिव को निर्देश दिया गया कि वे तीन दिनों के भीतर अपनी पूरी कार्यकारिणी का गठन करें।
विशेष उपस्थिति और सहयोग
बैठक में प्रधान अमरेश यादव, कृष्ण कुमार बुढ़ा, नवानगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामबचन यादव, अशोक यादव, और मुन्नीलाल यादव की विशेष उपस्थिति रही। सेवा बलिया के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत यादव, प्रबंधक बाबुनंद यादव, आलोक यादव, अभय निवास यादव, और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विदेशी लाल यादव ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
आभार प्रकट
सेवा बलिया के जिला प्रभारी ब्यासमुनी यादव ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।