चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन को लेकर बलिया में उत्साह चरम पर, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी

बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 98वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रही चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन के 6वें संस्करण को लेकर बलिया में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति ने इस सद्भावना दौड़ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं।

आयोजन सचिव उपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए हर स्तर पर उत्तम प्रबंध किए जा रहे हैं। मैराथन पथ पर जरूरी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की गरिमा और योगदान के अनुरूप भव्यता के साथ संपन्न किया जाएगा। संरक्षक नीरज शेखर की देखरेख में समिति के सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़े - अब हडपसर तक चलेगी गाजीपुर से चलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने बदला स्टेशन

मैराथन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो 17 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद 18 अप्रैल को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग की जाएगी। अब तक 312 प्रतिभागी इस प्रतिष्ठित हॉफ मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

प्रतियोगिता के संचालन और निष्पक्ष निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन से प्रशिक्षित निर्णायकों की तैनाती की पुष्टि भी हो चुकी है।

यह हॉफ मैराथन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि चन्द्रशेखर जी की स्मृति को भी जीवंत रखेगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.