राजमंगल अमर रहे... से गूंजा जिला पंचायत परिसर, अध्यक्ष और सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

Balliia News : समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव की आकस्मिक मृत्यु पर हर कोई दुखी है। चूंकि वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं, लिहाज़ा जिला पंचायत प्रांगण भी उनका पार्थिव शरीर पहुँचा। वहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें वर्तमान सदस्यों के साथ तमाम पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य मौजूद थे। जैसे ही राजमंगल का पार्थिव शरीर जिला पंचायत प्रांगण में पहुँचा, ‘राजमंगल अमर रहे’ नारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। इसके बाद आनंद चौधरी ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर चौधरी, श्याम बहादुर सिंह के अलावा वर्तमान ज़िला पंचायत सदस्यों व पूर्व जिपं सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.