- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: कबड्डी चैम्पियनशिप का उद्घाटन, प्री-क्वार्टर मुकाबलों में कई टीमों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई...
बलिया: कबड्डी चैम्पियनशिप का उद्घाटन, प्री-क्वार्टर मुकाबलों में कई टीमों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
सहतवार,बलिया। 51वीं उत्तर प्रदेश सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बड़ा पोखरा मैदान पर खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर प्रदेश पुलिस, आजमगढ़, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और अलीगढ़ की टीमों ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मंगलवार को उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह और जिला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन नीरज सिंह गुड्डू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
प्री-क्वार्टर फाइनल के मुख्य मुकाबले
- उत्तर प्रदेश पुलिस बनाम बागपत:उत्तर प्रदेश पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बागपत को 32 अंकों के अंतर से हराया। यूपी पुलिस ने 52 और बागपत ने 20 अंक हासिल किए।
2. अलीगढ़ बनाम मथुरा:
- अलीगढ़ की टीम ने मथुरा को 24 अंकों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। अलीगढ़ ने 44 और मथुरा ने 20 अंक बनाए।
3. वाराणसी बनाम कानपुर:
- वाराणसी की टीम ने कानपुर को 26 अंकों के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वाराणसी ने 35 और कानपुर ने 9 अंक बनाए।
4. आजमगढ़ बनाम मऊ:
- एक बेहद रोमांचक मुकाबले में आजमगढ़ ने मऊ को मात्र 1 अंक के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आजमगढ़ ने 40 और मऊ ने 39 अंक अर्जित किए।
5. पूर्वोत्तर रेलवे बनाम गाजियाबाद:
- पूर्वोत्तर रेलवे ने गाजियाबाद को 14 अंकों से हराकर जीत दर्ज की।
6. मेरठ बनाम मिर्जापुर:
- मेरठ ने मिर्जापुर को 8 अंकों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
7. मुजफ्फरनगर बनाम प्रयागराज:
- मुजफ्फरनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज को 29 अंकों से हराया।
8. शामली बनाम जौनपुर:
- शामली की टीम ने जौनपुर को 21 अंकों के अंतर से हराया।
उपस्थित विशिष्टजन
कार्यक्रम में प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह, जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन मिश्र, प्रधान शैलेश पासवान, प्रेम प्रकाश राजभर, डॉ. शंभूनाथ सिंह, छात्र नेता रोहित सिंह माही सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी।