Ballia Tak की खबर का असर: बलिया के परिषदीय स्कूलों में पहुंची स्वास्थ्य टीम, आई फ्लू से प्रभावित बच्चों का इलाज शुरू

Ballia News: जैसे ही Ballia Tak ने 'परिषदीय स्कूलों में फ्लू, शिक्षकों ने 16 बच्चों को भेजा घर' शीर्षक से खबर फ्लैश की तो विभागीय गलियारे में हड़कंप मच गया।

Ballia News: जैसे ही Ballia Tak ने 'परिषदीय स्कूलों में फ्लू, शिक्षकों ने 16 बच्चों को भेजा घर' शीर्षक से खबर फ्लैश की तो विभागीय गलियारे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है. जिसके चलते चिकित्सा पदाधिकारी ने एक टीम गठित कर प्रखंड के संक्रमित विद्यालयों में भेजा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों की जांच कर दवा और उचित सलाह दी।

गौरतलब है कि शहर और देहात में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में परिषदीय स्कूलों और कई निजी स्कूलों में भी बच्चों में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आंखों में जलन, लालिमा, खुजली और गंदगी निकलना जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। बेरुआरबारी शिक्षा क्षेत्र के दो विद्यालय फ्लू से प्रभावित हो गये हैं. बुधवार को प्राथमिक विद्यालय शिवपुर ने 11 और प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर ने 5 संक्रमित बच्चों को घर भेजा। शिक्षकों ने बच्चों के अभिभावकों को भी उन्हें सुरक्षित रखने की सलाह दी।

यह भी पढ़े - Ballia News: जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि

प्राथमिक शिक्षक संघ बेरुआरबारी ने आई फ्लू की आशंका को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से मांग की है कि स्कूलों में तत्काल आई ड्रॉप व दवा की व्यवस्था की जाये. बच्चों की जांच कर तुरंत बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाये. इस खबर को Ballia Tak ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का असर ऐसा हुआ कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी से बात की. नतीजा यह हुआ कि चिकित्सा पदाधिकारी ने टीम भेजकर बच्चों की जांच व इलाज शुरू कराया. स्वास्थ्य टीम में डॉ. एसके सिंह, नर्स स्टाफ नीलिमा सिंह आदि शामिल रहे। हेडमास्टर चंद्रकांत पाठक टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय शिवपुर पहुंचे और संक्रमित बच्चों का घर पर ही इलाज कराया। संस्था एवं शिक्षकों ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है।

खंड शिक्षा अधिकारी

खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि जिन स्कूलों में ऐसी समस्या है, वहां सावधानी जरूरी है। यदि आपको कोई समस्या हो तो मुझसे फोन पर संपर्क करें।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.