बलिया: प्रधान प्रतिनिधि से उलझना पड़ा भारी, तीन भाइयों पर मामला दर्ज

बलिया: नगरा थाना क्षेत्र के डूमाडांड गांव में प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार के साथ मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। राजीव कुमार ने गांव के ही तीन भाइयों—राकेश यादव, अजय यादव और संजय यादव—के खिलाफ मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

राजीव कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ओमप्रकाश यादव ने उन्हें फोन कर नगरा कस्बा स्थित एक बैंक में बुलाया था। बैंक का काम निपटाकर जब वह बाहर निकले तो गांव के राकेश यादव ने उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर राकेश ने उनके हाथ का अंगूठा दांत से काट लिया और उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद राकेश ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।

यह भी पढ़े - गाजीपुर: डीएम ने बीएसए, अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारियों के वेतन रोकने का निर्देश दिया

घटना की जानकारी उन्होंने उसी दिन थाने में दी थी। उसी रात राकेश के भाइयों, अजय और संजय ने फोन कर उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

नगरा पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर मंगलवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.