बलिया: दुकान पर गई किशोरी लापता, पुलिस ने शुरू की जांच

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र की जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव से किराना दुकान पर खरीदारी के लिए गई किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल सका। बाद में सूचना मिली कि गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: कोटा प्रस्ताव के दौरान बवाल, दो पक्षों में भिड़ंत, चली लाठी-डंडे

एसएचओ बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि जयप्रकाश नगर चौकी क्षेत्र के एक गांव से दुकान पर गई किशोरी को सतीश कुमार ततवा नामक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस संबंध में किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही मामले में प्रगति की उम्मीद है।

पुलिस टीम लगातार किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छानबीन कर रही है। मामले को लेकर परिजन भी चिंतित हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.