टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों और नि:क्षय मित्रों को डीएम ने किया सम्मानित

बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीबी मुक्त 78 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया। उन्होंने इन प्रधानों की सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए। साथ ही, क्षय रोगियों को गोद लेने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नि:क्षय मित्रों, संस्थाओं और निजी एक्स-रे सेंटर संचालकों को भी सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के जिला समन्वयक/कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय, निधि ट्रेडर्स के सौरभ अग्रवाल, अतुल्य भारत ट्रस्ट के गौरव सिंह, सभासद प्रेरक गुप्ता शामिल थे। इसके अलावा, नि:शुल्क एक्स-रे जांच करने वाले पांच निजी एक्स-रे सेंटर— प्रकाश डायग्नोस्टिक सेंटर, गायत्री एक्स-रे, भारत पैथोलॉजी व एक्स-रे सेंटर सिकंदरपुर, पूजा पैथोलॉजी व एक्स-रे सेंटर सिकंदरपुर एवं फतेह बहादुर डायग्नोस्टिक सेंटर सीयर को भी प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: एक अप्रैल से बदले हुए समय पर खुलेंगे परिषदीय स्कूल

टीबी उन्मूलन में सामूहिक प्रयास जरूरी – डीएम

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि यदि उनके आसपास किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखें तो उसे सरकारी अस्पताल में जांच कराने के लिए प्रेरित करें।

डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद 20 क्षय रोगियों को रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा पोषण पोटली (जिसमें भूना चना, मूंगफली, सत्तू, सोयाबीन, राजमा, गुड़ और बोर्नविटा शामिल थे) वितरित की। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में टीबी का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध है और मरीजों को पोषण पोटली भी दी जाती है।

टीबी उन्मूलन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही हैं। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय यादव, डीपीएम राजशेखर, शशिकांत ओझा, जितेन्द्र दुबे, रविशंकर तिवारी समेत कई सम्मानित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.