नगर पंचायत मनियर : अध्यक्ष पद के उपचुनाव की तिथि घोषित, डीएम बलिया ने जारी की समय-सारणी

बलिया। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के तहत बलिया जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष पद हेतु सामान्य उपचुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। निर्वाचन प्रक्रिया निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संपन्न कराई जाएगी।

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार

नामांकन पत्र भरने की अवधि: 10 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2025 तक (प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक)।

यह भी पढ़े - वाराणसी : मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 2616 से अधिक लाभार्थी बच्चों को मिली आर्थिक मदद

नामांकन पत्रों की संवीक्षा: 16 अप्रैल, 2025 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य समाप्ति तक।

नाम वापसी की अंतिम तिथि: 19 अप्रैल, 2025 (शनिवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक।

चुनाव चिन्ह आवंटन: 21 अप्रैल, 2025 (सोमवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य समाप्ति तक।

मतदान की तिथि और समय: 2 मई, 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक।

मतगणना: 5 मई, 2025 (सोमवार) को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी।

जिला प्रशासन ने सभी संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.