- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : अस्पतालों की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश, मरीजों की
बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : अस्पतालों की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश, मरीजों की सुविधा पर रहा विशेष फोकस

Ballia News। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जर्जर अस्पतालों के मरम्मत कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने, आवश्यक दवाओं और जांच सुविधाओं की उपलब्धता, तथा संस्थागत प्रसव में वृद्धि के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जनपद के सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर्स और स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर नियमित रूप से खुलें रहें और किसी भी तरह की शिकायत न मिले।
डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि गांव स्तर पर प्रत्येक 5000 की आबादी पर मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिजिटल एक्स-रे मशीन जल्द से जल्द लगाने की प्रक्रिया तेज करने और स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सकों को समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहकर मरीजों को देखने का सख्त आदेश दिया और रोगी कल्याण समिति के बजट का सही उपयोग करने पर भी बल दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव वर्मन और डीपीएम राजशेखर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।