- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, गूंजा 'जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे'
मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, गूंजा 'जिंगल बेल जिंगल ऑल द वे'
बलिया: मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल, पचरुखिया में क्रिसमस का पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत प्रधानाचार्य कुसुमलता सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर की। बच्चों की प्रस्तुतियों ने मौजूद अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
झांकियां और सजावट
स्कूल परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, घंटियों, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉस और स्नोमैन से सजाया गया।
छात्रों ने अपनी कक्षाओं में आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियों में हिस्सा लिया।
विद्यालय के प्रबंधक प्रेम किशोर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, सौहार्द और खुशियों का त्योहार है। यह हमें भाईचारे और आपसी मेलजोल की शिक्षा देता है।
विद्यालय के निर्देशक स्वामी रविशंकर जी ने बच्चों को ईसा मसीह के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें भी सांता क्लॉस की तरह दूसरों के जीवन में खुशियां बांटनी चाहिए और सभी धर्मों का आदर करना चाहिए।
कार्यक्रम को प्रधानाचार्य कुसुमलता सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। शिक्षिकाओं और शिक्षकों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ आयोजन में योगदान दिया। अंत में सांता क्लॉस ने सभी छात्रों को चॉकलेट और टॉफियां बांटी।
इस आयोजन ने न केवल बच्चों के मनोरंजन को बढ़ावा दिया, बल्कि उनके बौद्धिक और शारीरिक विकास में भी योगदान दिया। बच्चों और अभिभावकों ने इस पर्व का भरपूर आनंद लिया।