बलिया बाईपास को लेकर बड़ी खबर : जल्द शुरू होगी अधिग्रहण प्रक्रिया, इन गांवों से होकर गुजरेगा यह बाईपास

Ballia News: बलिया के बहुप्रतीक्षित वैना-हल्दी बाईपास को यूपी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मुख्य राजस्व अधिकारी को अधिग्रहण अधिकारी नियुक्त किया है। इसके लिए शासन द्वारा 44.8 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जल्द ही अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे बलिया शहर को जाम से राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा। यह बाईपास वैना-बांसडीह रोड मार्ग से होकर गुजरेगा।

360 करोड़ की लागत से बनेगा पहला फेज

शासन ने पहले चरण में लगभग 360 करोड़ रुपये की लागत से इस बाईपास को वैना से बांसडीह रोड तक बनाने की स्वीकृति दी है। यह बाईपास वैना से मिड्ढा, कुम्हैला, धरहरा, सुरहा ताल किनारे से फुलवरिया होते हुए बांसडीह रोड तक जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: नाबालिग से शारीरिक संबंध और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

screenshot_2025-04-01-15-33-58-62_439a3fec0400f8974d35eed09a31f914.jpg

दूसरे फेज में हल्दी तक होगा विस्तार

बाईपास के दूसरे चरण में इसे सेरिया, दवनी से हल्दी तक विस्तारित किया जाएगा। यह फोरलेन बाईपास जिले के विकास को गति देगा और क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत प्रदान करेगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.