चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Ballia News : बांसडीह कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय हत्याकांड में फरार चल रहे छोटकी सेरिया गांव निवासी सगे भाइयों के खिलाफ शुक्रवार को बीएनएस की धारा 85 के तहत पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई किया। सीओ बांसडीह प्रभात कुमार व कोतवाल संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के घर का सारा सामान जब्त कर लिया।  

घटना.20 जुलाई की है। आधा दर्जन हमलावरों ने रोहित पाण्डेय निर्मम हत्या बांसडीह कोतवाली गेट के पास कर दिया था। दौरान विवेचना छोटकी सेरिया गांव निवासी अविनाश सिंह व अभिषेक सिंह का नाम सामने आने के बाद पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। लेकिन सगे भाई पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे।

यह भी पढ़े - Mirzapur News: गली में नवजात का शव लेकर पहुंचा कुत्ता, दिल दहला देने वाला मंजर

पुलिस ने 9 अक्टूबर को बीएनएसएस 84 की कार्रवाई (कुर्की) की उद्घोषणा किया था। आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया तो पुलिस को न्यायलय से कुर्की का आदेश मिला था। आरोपियों के घर पहुंची पुलिस ने उनके घर के बर्तन, कपड़ा, बिस्तर अन्य सभी सामानों को जब्त कर लिया। इस दौरान  काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.