बलिया में VDO को पीटना पड़ा महंगा, तीन युवकों पर लगी संगीन धाराएं

बैरिया, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूर्यभानपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की घमकी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व हरिजन बनाम सवर्ण आदि सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है।

विकास खण्ड मुरली छपरा की ग्राम पंचायत सूर्यभानपुर के ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार राम ने दोकटी पुलिस को तहरीर दिया था कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे मैं कार्यो का सत्यापन कर वापस जा रहा था। इसी बीच, श्रीपालपुर गांव के सामने अमित पाण्डेय पुत्र बाल्मिकी पाण्डेय, नीरज दूबे पुत्र मुन्ना दूबे व सूरज पुत्र खेदन ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझ पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। मुझे चाटे आई। किसी तरह भाग कर जान बचाया और घटना की सूचना उच्चाधिकारियो को दिया। क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान ने बताया पीड़ित की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में कुल्हाड़ी से हमला, पुलिस ने पिता-बेटे को किया गिरफ्तार

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.