बलिया: चार साल से डमी शिक्षक पढ़ा रहा था स्कूल में, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

बैरिया, बलिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विभिन्न जनसमस्याएं सुनीं और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। कुल 40 मामलों में से 20 भूमि विवाद से जुड़े थे, जबकि बाकी शिकायतें पुलिस, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी से संबंधित थीं। हालांकि, इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया।

चार साल से फर्जी शिक्षक दे रहा था पढ़ाई

ग्राम प्रधान अशोक यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि प्राथमिक विद्यालय संसार टोला (गोवर्धन पहाड़) में तैनात सहायक अध्यापक ज्ञान सागर त्रिपाठी पिछले चार वर्षों से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। उनके स्थान पर एक अन्य व्यक्ति को 3,000 रुपये महीने पर पढ़ाने के लिए रखा गया है। इस गंभीर मामले पर डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - Bareilly News: बरेली में दिनदहाड़े गोलियों की बौछार, चाचा-भतीजे की हत्या से सनसनी

भूमि विवाद से लेकर सरकारी धन के दुरुपयोग तक के मामले उठे

  • डॉ. कमल कुमार सिंह (कर्णछपरा) ने भूमि विवाद की शिकायत की।
  • संजय चौधरी (चाई छपरा) ने ग्राम पंचायत में सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच की मांग की और दोषी ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई की अपील की।
  • मंगल देव यादव (टोला शिवन राय) ने बैरिया पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया।
  • काजल देवी (दया छपरा) ने आवासीय पट्टा की मांग रखी।
  • मुकेश यादव (गंगापुर) ने बिजली का तार हटाने का आग्रह किया।
  • हरि कंचन सिंह (बैरिया) ने सड़क पर छोड़ी गई मिट्टी, विद्युत कार्यालय खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के संचालन और ई-रिक्शा को नंबर प्लेट जारी करने जैसी समस्याएं उठाईं।
  • बेचैनी देवी (मिश्र के मठिया) ने राशन कार्ड में नाम दर्ज करने की मांग की।
  • परशुराम मौर्य (बैरिया) ने मुकदमे में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
  • मिथिलेश दुबे (मुरार पट्टी) ने पड़ोसी पर समरसेबल का पानी उनके मकान की नींव में डालने का आरोप लगाया।

समाधान दिवस पर ही नहीं हो पा रहा समाधान

कई लोग लगातार महीनों या वर्षों से अपनी शिकायतें लेकर समाधान दिवस में आ रहे हैं, लेकिन उनके मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा।

  • वीरेंद्र वर्मा (बीबी टोला) एक साल से भूमि विवाद का मामला लेकर तहसील के चक्कर लगा रहे हैं।
  • राजमंगल यादव (चांदपुर) छह महीने से पड़ोसियों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
  • रामचंद्र यादव (बिशनपुरा) पिछले एक साल से भूमि विवाद का हल मांग रहे हैं, लेकिन अधिकारी किसी न किसी बहाने मामला टाल रहे हैं।
  • मिथिलेश दुबे (मुरार पट्टी) भी पड़ोसियों से परेशान होने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उनका मामला भी लंबित है।

समाधान दिवस की औपचारिकता पूरी, लेकिन समाधान सिर्फ दो

समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह, एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार सुरदशन कुमार, नायब तहसीलदार रजनीश सिंह, डीपीआरओ, सीएमओ और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। लेकिन 40 मामलों में से सिर्फ दो का निस्तारण हो पाया, जिससे फरियादियों में नाराजगी रही।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.