- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: विक्रमादित्य पांडेय की पुण्यतिथि, वक्ताओं ने बताया कुशल राजनेता और सच्चा जनसेवक, आदर्शों से प...
बलिया: विक्रमादित्य पांडेय की पुण्यतिथि, वक्ताओं ने बताया कुशल राजनेता और सच्चा जनसेवक, आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान
बलिया: जनपद की राजनीति में एक आदर्श पुरुष के रूप में विख्यात स्वर्गीय विक्रमादित्य पांडेय की 18वीं पुण्यतिथि मंगलवार को टाउन हॉल, बापू भवन में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि का संबोधन
विशिष्ट अतिथि का संदेश
विशिष्ट अतिथि और बलिया के सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि राजनीति समाज सेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि जो लोग सार्वजनिक क्षेत्र में काम करते हैं, उन्हें सच्ची निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना चाहिए। यदि किस्मत में हो तो पद और प्रतिष्ठा भी स्वतः प्राप्त होती है।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम के आयोजक श्रीप्रकाश पांडेय ‘मुन्नाजी’ ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के माध्यम से स्व. विक्रमादित्य पांडेय के साथ कार्य कर चुके विभिन्न वरिष्ठ जनों और शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मानित किए गए लोगों में गोपालजी शर्मा, कमला शंकर ओझा, श्रीकांत चौबे, महेंद्र मिश्रा, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र तिवारी, उमाशंकर शुक्ल, काशीनाथ प्रसाद, शशि भूषण पांडेय, लल्लन पाठक आदि शामिल रहे।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता, सुशील पांडेय कान्हजी, प्रमोद उपाध्याय, रामकृष्ण यादव, डॉ. विद्यासागर उपाध्याय, रणजीत सिंह, राजनाथ पांडेय, संतोष चौबे, परमात्मानंद पांडेय, छोटू सिंह, जुबेर आलम, और अंगद मिश्रा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिंह ने किया, जबकि उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजक श्रीप्रकाश पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।