बलिया : रिटायर्ड प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ तिवारी को प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि

Ballia News : बैरिया तहसील क्षेत्र क्षेत्र के गोपालपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं पीएन इंटर कालेज दूबेछपरा से रिटायर्ड प्रवक्ता सुरेंद्र नाथ तिवारी को प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने श्रद्वांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने सीनियर पत्रकार रहे सुरेन्द्र नाथ तिवारी के व्यक्तित्व व कॄतित्व पर प्रकाश डाला।

रविवार को गोपालपुर स्थित पैतृक आवास पर पहुंचे प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, बैरिया तहसील अध्यक्ष शिवदयाल पांडे मनन, प्रदेश कोषाध्यक्ष केके पाठक, जिला उपाध्यक्ष नितेश पाठक, उपाध्यक्ष बैरिया अखिलेश पाठक, सूचना मंत्री धीरज सिंह, विश्वनाथ तिवारी, विद्याभूषण चौबे, बैरिया के मार्गदर्शक भानु प्रताप सिंह ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

यह भी पढ़े - Unnao News: प्रेम में बाधा बनी शादी, साथ जी न सके तो मौत को लगाया गले

प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने कहा कि सुरेंद्र तिवारी की मृत्यु से समाज सहित पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों ने दिवंगत सुरेन्द्र नाथ तिवारी के पुत्र मनोज तिवारी व संदीप तिवारी उर्फ रिंकू को ढांढ़स बंधाया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.