IGRS की पीच पर बलिया पुलिस का चौका, बधाई के साथ कप्तान ने कुछ यूं बढ़ाया टीम उत्साह

बलिया : समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण में बलिया पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बलिया पुलिस को यह सफलता लगातार चौथी बार मिली है। इस पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने IGRS शाखा को न सिर्फ बधाई दी, बल्कि नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और गुड इंट्री से पुरस्कृत भी किया है।

एसपी विक्रांत वीर के निर्देशन व एएसपी अनिल कुमार झा की देखरेख में आईजीआरएस सेल ने समस्त थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया। इसकी रिपोर्ट अपलोड की। इससे नवंबर माह में पूरे प्रदेश में बलिया पुलिस को प्रथम स्थान मिला है।

यह भी पढ़े - Kanpur News: शादी की सालगिरह के दिन युवक ने खाया जहर, मौत; बदहवास पत्नी बोली- "अब कौन संभालेगा दो बेटियों को"

नवंबर में IGRS के माध्यम से आमजन के माध्यम से 1854 शिकायतों का टीम ने निस्तारण कराया। इस प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश सरकार ने जिले को 115 अंकों में से 115 अंक देकर प्रथम रैंक प्रदान की। टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल, उपनिरीक्षक शिव चंद्र यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार, शोविंद मौर्य, सतीश यादव, सीमा यादव, गरिमा सिंह, गीतिका मौर्या, महिला कांस्टेबल वंदना शामिल हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.