एक्शन मोड में बलिया पुलिस: देशी पिस्तौल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

Ballia News: पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसडीहरोड पुलिस को सफलता मिली है.

Ballia News: पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसडीहरोड पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने एक आरोपी को देशी कट्टा और 03 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आर्म्स एक्ट में धारा 3/25 पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया.

घटना के तहत चेकिंग व दबिश के दौरान अभिषेक सिंह उर्फ राजू पुत्र अशोक कुमार सिंह (निवासी शीतलवानी, बासडीह रोड बलिया) को कट्टा व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना बांसडीहरोड के उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुशवाहा हमराही फोर्स के साथ मिले। पीआरवी 3066 मई गिरफ्तार। बरामद हथियार और कारतूस के आधार पर पुलिस ने 37 वर्षीय आरोपी को सुसंगत धाराओं में पाबंद कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जयप्रकाश कुशवाह, हेड कां. चन्द्रशेखर यादव व कां. शोभित कुमार, हेड पीआरवी 3066. शिव शंकर वर्मा, कां. संदीप यादव, देव प्रकाश ओझा, होम गार्ड राजू यादव शामिल रहे।

यह भी पढ़े - Ballia News: ईओ और अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, अनशन की चेतावनी

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.