Ballia News: सड़क हादसे में युवक की मौत, शिक्षक गंभीर रूप से घायल

बैरिया, बलिया। रामगढ़ से अपने गांव उदयी छपरा लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के किनारे जलकल विभाग की पाइप से टकराकर युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

उदयी छपरा निवासी अरविंद चौधरी (25) पुत्र शिवनाथ चौधरी किसी काम से रामगढ़ गए थे और सोमवार दोपहर बाद बाइक से गांव लौट रहे थे। सुघर छपरा मोड़ के पास सड़क किनारे रखे बड़े पाइप से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोनबरसा पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Shahjahanpur News: खेत में आवारा पशु भगाने गए बालक को लगी गोली, अस्पताल ले जाते समय मौत

रसड़ा: सड़क हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल

रसड़ा-नगरा-बिल्थरा मार्ग पर राघोपुर के पास सोमवार दोपहर बाद सड़क दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

चंद्रभूषण (निवासी कंसो, थाना हलधरपुर) किसी परीक्षा केंद्र से रसड़ा लौट रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.