Ballia News: गंगा में डूबने से युवक की मौत, नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

Ballia News: दुबहड़ थाना क्षेत्र के चकिया बारी जनाड़ी गांव में गंगा नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। गुरुवार शाम 19 वर्षीय सुरेश पासवान (पुत्र संजय पासवान) जनाड़ी चौराहे से आगे गंगा नदी की ओर शौच के लिए गए थे। इसी दौरान वह गंगा के पानी में डूब गए। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन शुक्रवार शाम उनका शव गंगा में उतराया हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

गड़वार थाना क्षेत्र के इंदरपुर चट्टी के पास तुर्तीपार नहर में 40 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीणों ने शव को नहर में तैरते देखा और शोर मचाया। सूचना मिलते ही गड़वार थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया और ताखा चौकी प्रभारी संतोष यादव मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़े - Barabanki News: दिनदहाड़े सरकारी कर्मचारी पर हमला, बदमाशों ने लूटी बाइक, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। फिलहाल पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.