Ballia News: जब मनीष कुमार पांडे को यूपी कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया तो उनके समर्थक खुशी से झूम उठे।

बलिया: देश की राजनीतिक पार्टियां 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुटी हुई हैं। ऐसे में पार्टी अपना संगठन भी बढ़ा रही है।

बलिया: देश की राजनीतिक पार्टियां 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुटी हुई हैं। ऐसे में पार्टी अपना संगठन भी बढ़ा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया डिविजन में भी नियुक्तियां की गई हैं. जिसमें बेल्थरारोड, बलिया निवासी मनीष कुमार पांडे को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। इससे आसपास के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

वार्ड क्रमांक 11 निवासी मनीष कुमार पांडे को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया की प्रदेश अध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। इससे शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई। और एक-दूसरे के साथ मिठाइयाँ बाँटकर लोगों ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। मनीष कुमार पांडे का जनता ने जोरदार स्वागत किया.

यह भी पढ़े - Ballia News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 'पहल' ने दृष्टि दिव्यांग महिलाओं को किया सम्मानित

अभिनंदन से अभिभूत नीश कुमार पांडे ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गये दायित्व को निभाते हुए बेहतर कार्य करने का वादा किया. और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। इस मौके पर जसुराम राजभर, मुलायम यादव, सहयोग राजभर, दीपक यादव, सजीत मेहरा, प्रेमचंद गोड़ आदि मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.