Ballia News: अवैध शराब के धंधे में लिप्त महिला समेत दो गिरफ्तार, 15 पर केस दर्ज

बांसडीह। कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव के पास सुरहा ताल इलाके में पुलिस ने बुधवार रात छापा मारकर अवैध कच्ची शराब, लहन और उपकरण बरामद किए। कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौके से 15 लोग फरार हो गए। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

घटना का विवरण

एसआई सागर कुमार रंगु और एसआई सोनम राव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सुरहा ताल क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली। उन्होंने एसआई रंजीत विश्वकर्मा के साथ मिलकर छापा मारा। पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। करीब 15 लोग नाव के जरिए भागने में सफल रहे। मौके से राजपुर गांव की लक्ष्मीना देवी और सुग्रीव बिंद को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े - Ayodhya News: निजीकरण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं – रघुवंश मणि

बरामदगी

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब, 10 कुंतल लहन, ड्रम, पीपा, दो गैस सिलेंडर और चूल्हा जब्त किया।

मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने शराब निर्माण में शामिल 15 अन्य लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अपमिश्रित शराब निर्माण के तहत मामला दर्ज किया। इनमें राजपुर निवासी शिवम, अजय बिंद, अंधिया देवी, जसवंत, लालटून, विजय, सरिता, भरत, कृष्णा, छाया देवी, रमाकांत, लालबाबू और जयप्रकाश शामिल हैं।

पुलिस का बयान

एसआई सागर कुमार रंगु ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.