Ballia News: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

बलिया: जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

गिरफ्तारी कब और कैसे हुई

थाना बांसडीहरोड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसएस पैरामाउंट स्कूल के पास से दोपहर करीब 1:10 बजे दोनों आरोपियों को पकड़ा।

यह भी पढ़े - Varanasi News: बढ़ती भीड़ के चलते ऑनलाइन क्लास की अवधि बढ़ी, 8 फरवरी तक वर्चुअल पढ़ाई जारी

गिरफ्तार आरोपी कौन हैं

1. प्रकाश चौहान (पुत्र जगजीवन चौहान)

2. अमित उर्फ चंदन (पुत्र राजेंद्र राजभर)

दोनों आरोपी ओझा का छपरा, थाना बांसडीहरोड के निवासी हैं।

किन धाराओं में मामला दर्ज

प्रकाश चौहान के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(2)(ड) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 5J(ii)/6 के तहत केस दर्ज किया गया है।

अमित उर्फ चंदन पर धारा 137(2), 96 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम और कार्रवाई

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में हुई। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय और उप-निरीक्षक सतीश यादव की टीम ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.