- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: परिवहन मंत्री ने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता को जमकर फटकार लगाई
Ballia News: परिवहन मंत्री ने लोनिवि के अधिशाषी अभियंता को जमकर फटकार लगाई
Ballia News: बलिया परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के साथ विकास भवन सभागार में नाली निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
- पुनरीक्षण बैठक
- मंत्री ने जिलाधिकारी के साथ नाला निर्माण के कार्यों की गहन समीक्षा की, दिये निर्देश
- मंत्री ने कार्यस्थल पर मौजूद लोगों को जिलाधिकारी से मिलवाया, दिखाकर स्थिति
Ballia News: बलिया परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के साथ विकास भवन सभागार में नाली निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र वर्मा और ईओ नगर पालिका सत्य प्रकाश सिंह को नाले के निर्माण में तेजी लाकर बरसात से पहले काम पूरा कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद परिवहन मंत्री एवं जिलाधिकारी ने कार्य स्थल पर जाकर नाला निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने मिड्ढी चौराहे पर नाली की सफाई का कार्य देखा और सफाई कार्य ठीक से न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को जल्द से जल्द इसकी सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने एनसीसी तिराहा और पार्किंग होटल मार्ग पर बन रहे नालों का निर्माण भी देखा।
उन्होंने नाली निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने तथा मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने पर संबंधित लोक निर्माण विभाग के जेई व कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाये. कार्य के दौरान मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष संतलाल गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा मौजूद रहे।